Post: अमन और सदभाव के संदेश के साथ पैगाम ए अमन कार्यक्रम के तहत प्याऊ का उद्घाटन!!

Home
Blogs

पीपल फॉर ह्यूमैनिटी के तत्वावधान में स्थानीय एमजी रोड में अमन और सदभाव के संदेश के साथ पैगाम ए अमन कार्यक्रम के तहत प्याऊ का उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, लोजपा के संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह एवं राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत कुमार के द्वारा तिरंगे बलून उड़ाकर किया गया। इस मौके पर सबने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अमन और शांति का संदेश भी दिया। इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि बढ़ती गर्मी से राहगीरों के लिए ये प्याऊ काफी उपयोगी रहेगी। प्याऊ के उद्घाटन मौके पर लोजपा के संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह एवं राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि एमजी रोड में बड़ी संख्या में राहगीर खरीदारी के लिए आते हैं और इस चिलचिलाती गर्मी में लोग काफी राहत महसूस करेंगे। 

पीपल फॉर ह्यूमैनिटी के अमितेश कुमार और नितेंद्र विक्रम कौशिक ने कहा कि हम सब समाज के हर तबके के लिए काम करने के लिए संकल्पित हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आम लोगों को पीपल फॉर ह्यूमैनिटी के माध्यम से पूरे राज्य में सेवा दिया जाता रहा है। वोही सामाजिक सरोकारिता के लिए वस्त्र दान, रक्त दान, प्याऊ के माध्यम से गरीब तबके तक अपनी सेवा प्रदान करते रहेंगे। 

आज प्याऊ के उद्घाटन के मौके पर पीपल ह्यूमैनिटी के सदस्य विकाश कुमार गौतम, पंचम सिंह हिंदू, विकाश कुमार मेघल, अमजद सिद्दीकी, परवेज आलम, नवाब अहमद जुबैरी मोअज्जम जावेदी, आशिक खान , पूर्व वार्ड पार्षद परमेश्वर महतो एवं वार्ड पार्षद अली अहमद, सत्यजीत कुमार, मुन्ना कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *