Post: पीपल फ़ॉर ह्यूमैनिटी के अतुल्य गुंजन बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यशाला में

Home
Blogs
1668790714572654-0

आज दिनांक 18 नवंबर 2022 को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पंत भवन,पटना) में  #GPSVS द्वारा एकदिवसीय राज्य स्तरीय जलवायु अनुकूलन आपदा जोखिम न्यूनीकरण लर्निंग एवं शेयरिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना के उपाध्यक्ष डॉक्टर उदयकांत मिश्र, विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव मिनेन्द्र कुमार, सदस्य श्री पी० एन० राय, श्री मनीष शर्मा, जीपीएसभीएस के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार एवं घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अविनाश चंद्र मौजदू थे। आजके आयोजित कार्यशाला में People For Humanity के तरफ से संस्थापक सदस्यों में से एक Atulya Gunjan जी भाग लिए और अपनी बात रखे।

#climatechange 

#जलवायु_परिवर्तन 

#stepone

#PeopleForHumanity

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *